पाकिस्तान के PM इमरान खान ने दिया विवादित बयान, कहा- रेप के लिए मोबाइल इस्तेमाल करना है जिम्मेदार
इमरान खान ने यह बात आधुनिक तकनीक के कुशल इस्तेमाल विषय पर बोलने के दौरान कही।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही बेतुका बयान देकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। इमरान खान ने बुधवार को कहा कि मोबाइल फोन के दुरुपयोग के कारण ही देश में यौन अपराधों या रेप में बढ़ोतरी हो रही है। इमरान खान ने यह बात आधुनिक तकनीक के कुशल इस्तेमाल विषय पर बोलने के दौरान कही।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की यह टिप्पणी लाहौर के ग्रेटर इकबाल पार्क में एक महिला टिकटॉकर और उसके साथियों को भीड़ द्वारा परेशान करने के कुछ दिनों बाद सामने आई है। उस घटना में दोनों पर हमला भी किया गया था।
इमरान खान बुधवार को लाहौर में पंजाब शिक्षा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के उपयोग के साथ-साथ युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अलावा उनके चरित्र निर्माण के लिए उन्हें सीरत-ए-नबी (पीबीयूएच) के सर्वोच्च गुणों के बारे में मार्गदर्शन और शिक्षित करना जरूरी है। वहीं इससे पहले इमरान खान अपने एक बयान में कह चुके हैं कि महिलाओं के छोटे कपड़े मर्दों को उकसाते हैं। इमरान खान के इस बयान के बाद काफी विवाद भी खड़ा हुआ था।
अखबार दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता टिकटॉकर ने लारी अड्डा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने शिकायत में कहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ मीनार-ए-पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी, तभी करीब 400 लोगों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था। उसने शिकायत में यह भी कहा है कि भीड़ ने उसे उठा लिया था और वे उसे हवा में उछाल रहे थे। उसने आरोप लगाया कि उसके कपड़े भी इस दौरान फाड़े गए थे।
Ruchi Sharma