UP election: राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- हम किसी पार्टी का नहीं कर रहे समर्थन, सीएम योगी की जीत जरूरी
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि उनको गोरखपुर से चुनाव जरूर जीतना चाहिए, क्योंकि हमें राज्य में मजबूत विपक्ष की जरूरत है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में हम किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि उनको गोरखपुर से चुनाव जरूर जीतना चाहिए, क्योंकि हमें राज्य में मजबूत विपक्ष की जरूरत है.
यही नहीं, राकेश टिकैत ने सपा-आरएलडी गठबंधन को समर्थन देने के बयान पर भी यूटर्न ले लिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन किसी भी सियासी पार्टी या गठबंधन को अपना समर्थन नहीं देगी. वहीं, टिकैत ने सपा-आरएलडी गठबंधन को भी समर्थन देने के ऐलान पर सफाई देते हुए कहा है कि एक प्रत्याशी आशीर्वाद मांगने आया था. उसे सिर्फ आशीर्वाद दिया गया था. वहीं, उन्होंने कहा है कि कोई भी आशीर्वाद मांगने आएगा तो उसे वापस नहीं भेजा जा सकता है. साथ ही कहा, ‘हमने कोई समर्थन नहीं दिया, लोगों को समझने में गलती हुई है. हमारे लिए संयुक्त किसान मोर्चा सर्वोपरि है.’ वहीं, राकेश टिकैत ने कहा कि देश का किसान जाति और धर्म के नाम पर बंट गया है.
बता दें कि 15 जनवरी 2022 को संयुक्त किसान मोर्चा ने 1 फरवरी से मिशन यूपी शुरू करने का फैसला किया है. इस दौरान किसान नेता जगह जगह जाकर किसानों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
Ruchi Sharma