सारा अली के बाद ड्रग्स मामले में श्रद्धा कपूर का नाम आया सामने, Chat हो गई वायरल, मांग रही थी CBD ऑयल
सारा अली खान के बाद अब श्रद्धा कपूर का भी नाम सामने आया है
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल के बाद लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सारा अली खान के बाद अब श्रद्धा कपूर का भी नाम सामने आया है। जया साहा और श्रद्धा कपूर की चैट सामने आई हैं जिसमें श्रद्धा, जया से सीबीडी ऑयल मांग रही हैं। दरअसल सुशांत सिंह केस में सीबीडी ऑयल का जिक्र हुआ था, जिसमें कहा गया है कि रिया, सुशांत को सीबीडी ऑयल देती थी। भारत में इसकी बिक्री वैध नहीं है, लेकिन बहुत बड़े पैमाने पर इसका उपयोग किया जाता है। सीबीडी ऑयल सबसे पहले मस्तिष्क को प्रभावित करता है।
जया के साथ श्रद्धा कपूर की हुई बातचीत में जया कहती हैं - जब तुम नीचे आ जाओ तो कॉल करो। मैं नीचे आऊंगी और तुम्हे दे दूंगीं। इसके बाद जया कहती है, हेलो, मैं आज सीबीडी ऑयल भेज रही हूं। श्रद्धा कपूर कहती हैं- हाय, थैंक यू। जया स्माइली के साथ जवाब देती हैं। इसके बाद श्रद्धा कहती हैं सुनो, मैं फिर भी SLB से मिलना चाहती हूं।
रिया चक्रवर्ती और जया साहा की चैट को ईडी ने रिट्रीव किया था जिसमें जया ने रिया को कहा था कि सुशांत को सीबीडी ऑयल दिया जाए। इस केस में रिया चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा समेत कई लोगों पर शिकंजा कसने के लिए एनसीबी लगातार छापेमारी कर रही है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने मुंबई से चार और ड्रग पैडलर्स को भी हिरासत में भी लिया है।
Ruchi Sharma