तालिबान का सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर होगा अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति, स्वागत में फोड़े गए पटाखे
वीडियो में देखा जा सकता है कि मुल्ला बरादर सी-17 महाबली विमान (इसे अमेरिका ने बनाया है) से कंधार पहुंचता है और कमांडो की सुरक्षा घेरे में एयरपोर्ट से निकलता है
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने सरकार बनाने का रोडमैप भी दुनिया के सामने रख दिया है। तालिबान का सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति होगा। बरादर मंगलवार शाम को कतर से कंधार शहर पहुंचा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुल्ला बरादर सी-17 महाबली विमान (इसे अमेरिका ने बनाया है) से कंधार पहुंचता है और कमांडो की सुरक्षा घेरे में एयरपोर्ट से निकलता है। इस दौरान तालिबान के लड़ाके ताली बजाकर और हथियार लहराकर अपने आका का जोरदार स्वागत करते हैं।
मुल्ला बरादर के काफिले का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि कई गाड़ियां कंधार हवाई अड्डे से शहर की ओर जा रही हैं. इस दौरान हूटर बज रहे हैं। कंधार को तालिबान आंदोलन का जन्मस्थान कहा जाता है। बरादर के स्वागत में शहर में कई जगह तालिबानियों ने पटाखे फोड़े हैं। बता दें कि मुल्ला बरादर ने ही अपने बहनोई मुल्ला उमर के साथ मिलकर तालिबान की स्थापना की थी।
तालिबान के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की है कि मुल्ला बरादार कंधार शहर पहुंच गया है। बरादर तालिबान के नेताओं के अलावा पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और अब्दुल्ला अब्दुल्ला के साथ बैठक करेगा।
Ruchi Sharma