राह चलते शख्स ने गिलहरी के साथ किया कुछ ऐसा, Viral Video ने जीत लिया लोगों का दिल
महज 14 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 54 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 4 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
गिलहरियों को तो आपने देखा ही होगा. ये बड़ी ही फुर्तीली होती हैं. झट से पेड़ों से चढ़ जाती हैं. हालांकि इनका निवास स्थान तो पेड़ ही होते हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स किस तरह एक गिलहरी को पानी पिला रहा है. जिस तरह से इंसान बोतल में मुंह लगाकर पानी पीते हैं, उसी तरह गिलहरी भी सीधे बोतल में ही मुंह लगा देती है और पानी पीने लगती है. वह काफी प्यासी लग रही है. बोतल छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही है, बल्कि पानी पीते जा रही है. इसमें शख्स की इंसानियत देखने लायक है कि वह किस तरह एक गिलहरी को पानी पिला रहा है. उस शख्स की जितनी तारीफ की जाए, कम है.
इस शानदार वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि ऐसी ही दयालुता आप भी दिखाएं, इस उम्मीद के बिना कि एक दिन कोई आपके लिए भी ऐसा ही कर सकता है. महज 14 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 54 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 4 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘यह बड़ा ही क्यूट सीन है’, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है कि सहानुभूति और दयालुता का कार्य हर चीज से बड़ा है. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है कि कर्म करो फल की इच्छा मत करो.
Ruchi Sharma