बड़ी खबर : कोहरे के कारण बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 10 की मौत
शनिवार की सुबह एक बस में यात्रा कर रहे यात्रियों पर काल बनकर आई जब मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बस, एक ट्रक से टकरा गई
उत्तर भारत में भीषण ठंड पड़ रही है जिसकी वजह से सड़कों पर कोहरा छाया हुआ है। इसी कोहरे की वजह से बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हुआ। शनिवार की सुबह एक बस में यात्रा कर रहे यात्रियों पर काल बनकर आई जब मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बस, एक ट्रक से टकरा गई।
कोहरे की वजह से सड़कों पर धुंध सी छा गई थी जिससे बस, ट्रक से टकरा गई। यह घटना मुरादाबाद जिले के थाना कुंदरकी इलाके में हुसैनपुर पुलिया की है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य किया गया। इसके बाद घायलों को हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था की जा रही है.।
इससे पहले 20 जनवरी को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी। कोहरे की वजह से एक के बाद एक कई गाड़ियों की टक्कर हुई। बोल्डर लदे ट्रक ने एक के बाद कई गाड़ियों को रौंदा जिससे हादसे में 18 लोग जख्मी भी हुए।
Ruchi Sharma