By-Elections : UP में विधानसभा की 7 सीटों पर 11 बजे तक 18% से अधिक मतदान
यूपी में विधानसभा की 7 रिक्त सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे शुरू हुये मतदान में 11 बजे तक 18 प्रतिशत से अधिक लोगों ने वोट डाले हैं
यूपी में विधानसभा की 7 रिक्त सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे शुरू हुये मतदान में 11 बजे तक 18 प्रतिशत से अधिक लोगों ने वोट डाले हैं। सुबह मतदान की गति धीमी थी लेकिन धूप निकलते ही मतदाता वोट देने मतदान केन्द्रों पर पहुँचने लगे। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इन 7 सीटों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 24.27 लाख मतदाता करेंगे। मतदान के लिए 1754 पोलिंग सेंटर और 3655 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसलिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बल लगाए गए हैं। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर नजर रखने के लिए 371 की वेब कास्टिंग कराई जा रही है।
मतदान प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी
निर्वाचन आयोग के अनुसार 11 बजे तक मतदान प्रतिशत में खासी बढ़ोतरी हो गई। चार घंटे में मतदान का प्रतिशत 18.40 हो गया था। इसमें सबसे अधिक चेतन चौहान के निधन से रिक्त हुई सीट अमरोहा के नौगावां सादात में 23.41 जबकि सबसे कम कानपुर के घाटमपुर में 14.76 प्रतिशत वोट पड़े।

देवरिया की देवरिया सदर सीट पर 18 प्रतिशत, बुलंदशहर की बुलंदशहर सीट पर 19 प्रतिशत, फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर 17, उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर 22.24, तथा जौनपुर की मल्हनी सीट पर 15 प्रतिशत मतदान हुआ है।
फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा में रूधऊ मुस्तक़िल की बूथ संख्या 30 पर ग्रामीणों ने उप चुनाव का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। उनका कहना है कि विकास नहीं तो वोट नहीं। एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा।
Aditya Jaiswal