अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए इकट्ठा हुए 1000 करोड़ रुपये, जानें क्या बोले चंपत राय
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए अभी तक करीब 1000 करोड़ रुपये का चंदा इकट्ठा हो चुका है
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए देशभर में चंदा अभियान चलाया जा रहा है. देश के हर कोने में मौजूद राम भक्त घर-घर जाकर राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए अभी तक करीब 1000 करोड़ रुपये का चंदा इकट्ठा हो चुका है. उन्होंने बताया कि 1000 करोड़ रुपये मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते में आ चुके हैं.
चंपत राय ने बताया कि कई राम भक्तों द्वारा दिए गए चंदे की राशि अभी तक बैंक खाते में नहीं आई है. उन्होंने बताया कि खाते में पैसे आने में समय लग रहा है, इसलिए अभी कुल राशि के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती है.
बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद के साथ कई हिंदू संगठन भी राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, राम भक्त भी दिल खोल कर मंदिर निर्माण के लिए दान कर रहे हैं.
Aditya Jaiswal