US Election 2020 Live : हिंसा की आशंका के चलते जारी हुआ अलर्ट, व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ी

अब तक के रुझानों के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन आगे चल रहे हैं। सीएनएन के मुताबिक बिडेन ने न्यू जर्सी में जीत हासिल की है

US Election 2020 Live : हिंसा की आशंका के चलते जारी हुआ अलर्ट, व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ी

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव मतदान खत्म होने के बाद अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं। अब तक के रुझानों के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन आगे चल रहे हैं। सीएनएन के मुताबिक बिडेन ने न्यू जर्सी में जीत हासिल की है। हालांकि इस दौरान अमेरिका में हिंसा की आशंका ने वहां के लोगों को थोड़ा बेचैन जरूर कर दिया है। व्हाइट हाउस और अमेरिका भर में प्रमुख वाणिज्यिक मार्गों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

खुदरा विक्रेताओं ने अपने दुकान को किसी भी संभावित नुकसान से बचाने के लिए सुरक्षा कवर से लैस कर दिया है। महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं जबकि सीक्रेट सर्विस ने व्हाइट हाउस की किलेबंदी कर दी है। मंगलवार को मतदान से पहले एक "गैर-स्केलेबल" दीवार अस्थायी रूप से विशाल राष्ट्रपति परिसर के चारों ओर खड़ी की गई है।

देश भर में विरोध प्रदर्शनों का जवाब देने में मदद करने के लिए लगभग 600 नेशनल गार्ड सैनिकों को भी तैनाती की गई है। चुनाव की पूर्व संध्या पर, अधिकारियों को उत्तर में न्यूयॉर्क और बोस्टन से लेकर दक्षिणी ह्यूस्टन तक वाशिंगटन डीसी और पूर्व में शिकागो से लेकर पश्चिम में सैन फ्रांसिस्को तक प्रमुख दुकानों और व्यवसायों को सुरक्षित बनाने में जुटी हुई है। गौरतलबै है कि वहां हर चुनाव में शूट आउट और हथियारों पर नियंत्रण की बात होती है लेकिन यह महज हवाई दावा ही साबित होता रहा है।