BCCI उठाने जा रही है बड़ा कदम, कर सकता है सैलरी में कटौती और छंटनी

सूत्रों के मुताबिक बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि हमने अब तक सैलरी कट पर चर्चा नहीं की है

BCCI उठाने जा रही है बड़ा कदम, कर सकता है सैलरी में कटौती और छंटनी

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। कोरोना वायरस महामारी का असर आज हर क्षेत्र में देख रहा है। वहीं इसी क्रम में कोरोना काल में बीसीसीआई घाटा कम करने के लिए अब सैलरी कटौती और छंटनी जैसे कदम उठाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि हमने अब तक सैलरी कट पर चर्चा नहीं की है। लेकिन हम बैठक में इस पर बात करेंगे कि इन सभी चीजों का क्या प्रभाव होगा। सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए हम फैसला लेंगे। वेतन कटौती और छंटनी की संभावना जरूर है।

इससे पहले बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने संकेत दिए थे कि आईपीएल के 13वें सीजन पर काफी कुछ निर्भर है, क्योंकि इसमें काफी सारा पैसा दांव पर है।


हिंदी अखबार के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि अब चूंकि आईपीएल हो रहा, तो हम इस पर चर्चा करेंगे। काफी कुछ आईपीएल की सफलता पर निर्भर करता है। इस बार टाइटल स्पॉन्सर में भी 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमी आई है। ऐसे में देखेंगे कि कैसे नुकसान को कम से कम किया जा सकता है। इसके पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड बोर्ड ने खिलाड़ियों और स्टाफ के वेतन में कटौती की है।


कोषाध्यक्ष धूमल पहले भी कह चुके हैं कि कर्मचारियों और अधिकारियों के खर्चे में कटौती का काम शुरू कर दिया गया है। जहां भी खर्चे में कटौती की गुंजाइश होगी, चाहे यात्रा को लेकर, आवास हो या कर्मचारियों को लेकर हो, सभी पर ध्यान दिया जा रहा है।