भाजपा नेता के घर पधारे बप्पा, परिवार संग की आरती, देखें वीडियो
गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को लोग अपने घर लाते हैं
नई दिल्ली. देश में आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण कोई भी त्योहार पहले जैसे नहीं मनाया जा सकता है। इसलिए घरों में रहकर या कम लोगों के साथ इस त्योहार को मनाने के लिए लोग प्रयास कर रहे हैं। गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को लोग अपने घर लाते हैं।
गणेश जी को अपने घर पर आदर-सत्कार के साथ स्थापित कर ग्यारहवें दिन उन्हें धूमधाम के साथ विसर्जित कर दिया जाता है। इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी ने बधाई दी है। इसी क्रम में भाजपा के नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने जुहू मुंबई घर पर परिवार के साथ गणेश वदना की। इस खास मौके पर परिवार के सभी लोग उपस्थित रहें।
Ruchi Sharma