एक डॉगी को सड़क पार करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रोक दी तेज गाड़ियों की रफ्तार
यहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी डॉगी को सड़क पार करवाने के लिए पूरा ट्रैफिक रोकता नजर आ है
अक्सर बेजुबान तेज रफ्तार गाड़ियों के नीचे आकर दब जाते हैं। इनमें से कई अपनी जान भी गंवा देते हैं। इस मामले से जुड़ा एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है जिसने सबका दिल जीत लिया है। यहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी डॉगी को सड़क पार करवाने के लिए पूरा ट्रैफिक रोकता नजर आ है। हालांकि, ध्यान देने की बात यह है कि डॉगी तब तक पुलिसकर्मी के पास खड़ा रहता है जब तक कि वह ट्रैफिक को रुकवा नहीं देता। घटना का वीडियो कब और कहां शूट किया गया है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Ruchi Sharma