Bhagwant Mann Oath Ceremony: भगवंत मान ने ली सीएम पद की शपथ, चारों ओर पीली पगड़ियों की बाढ़

उन्‍होंने अकेले शपथ ली। समारोह की शुरुआत राष्‍ट्रगान से शुरू हुआ। इसके भगवंत मान के शपथ लेने के बाद समारोह का समापन हो गया।    

Bhagwant Mann Oath Ceremony: भगवंत मान ने ली सीएम पद की शपथ, चारों ओर पीली पगड़ियों की बाढ़

आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान आज नवांशहर के खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह स्‍थल पर राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित पहुंचने के बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। उन्‍होंंने पंजाबी में शपथ ली। उन्‍होंने अकेले शपथ ली। समारोह की शुरुआत राष्‍ट्रगान से शुरू हुआ। इसके भगवंत मान के शपथ लेने के बाद समारोह का समापन हो गया।    

समारोह स्‍थल पर भगंवत मान पहुंचे। आप के कन्‍वीनर और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री व पंजाब आप के प्रभारी मनीष सिसाेदिया भी पीली पगड़ी में समारोह में मौजूद हैं। राज्‍यपाल के पहुंचते ही शपथ ग्रहण समारोह शुरू गया। इसके बाद  भगवंत मान ने शपथ ली।  स्‍थल पर लोग केसरिया व पीली पगड़ी और महिलाएं केसरिया दुपट्टे में नजर आ रही हैं। मंच पर शहीदे आजम भगत सिंह और डा. भीमराव अंबेडरकर की फोटो लगी हुई है। 

समारोह स्‍थल पर शपथ ग्रहण समारोह में सभी अतिथि पहुंच गए हैं। 49 साल के भगवंत मान पंजाब के दूसरे सबसे मे उम्र के मुख्‍यमंत्री हैं। पंंजाब के सबसे कम उम्र के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल रहे हैं।  समारोह स्‍थल पर आम आदमी पार्टी के नेता व राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह भी पहुंचे हैं। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री व आप के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी थोड़ी देर में ही समारोह में पहुंचेंगे। समारोह में लोग ' मेरा रंग दे बसंती चोला' गीत गा रहे हैं और झूम रहे हैं।

मंच से अभी देशभक्ति के गीत और आप की जीत को बयां करने वाले गाने बज रहे हैं। समारोह स्‍थल पर चारों ओर केसरिया और पीली पगड़ी़ नजर आ रही है। समारोह स्‍थल के मंच पर दिल्‍ली के मंत्री पहुंच गए हैं। समारोह पर मशहूर पंजाबी व सूफी गायक गुरदास मान भी पहुंचे हैं। समारोह के मंच में थोड़ी देर में ही राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित और मनोनीत भगवंत मान पहुंचेंगे। चारोंं ओर उत्‍साह का सैलाब उमड़ रहा है।