Bollywood ड्रग्स मामले में नया खुलासा, इस एक्टर का नाम आया सामने, पकड़ने का सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया
इस बीच एनसीबी ने अपनी छानबीन और तेज करते हुए एक एक्टर की तलाश में जुट गई है
बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल का पता करने में जुटी एनसीबी की जांच जारी है। इस बीच एनसीबी ने अपनी छानबीन और तेज करते हुए एक एक्टर की तलाश में जुट गई है। यह एक्टर अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस और डायरेक्टर साहिल कोहली के साथ हुई पूछताछ में सामने आया था। अब एनसीबी ने इस एक्टर को पकड़ने का सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है।
ड्रग्स लेने और इसकी खरीद फिरोख्त को लेकर ये एक्टर एनसीबी के रडार पर है। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, एक्टर को एजेंसी से समन किया जा चुका है। अभी तक एनसीबी ने उस एक्टर की पहचान का खुलासा नहीं किया है। एनसीबी अधिकारियों मुंबई के रेजिडेंसियल इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस के तहत इसकी जांच कर रही है। इस केस में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस (Agisialos) को भी पकड़ा है। अभी अगिसिलाओस न्यायिक हिरासत में है। अगिसिलाओस पर कई ड्रग्स पेडलर्स संग कनेक्शन के आरोप हैं। एनसीबी को शक है कि अगिसिलाओस ड्रग्स चेन को चला रहा था। जिसके तहत सिंथेटिक ड्रग्स को साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में ऑपरेट कर रहे लोगों को एक्सपोर्ट किया जाता था।
अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स अफ्रीकी मूल का निवासी है। उसके पास से एनसीबी अधिकारियों ने हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स बरामद की थी।
Ruchi Sharma