लखनऊ: एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 10 लाख का सोना, ब्रीफकेस में तस्करी के लिए लगाए 46 स्क्रू
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान 10 लाख का सोना बरामद किया गया है.
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान 10 लाख का सोना बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक तस्कर ने बड़ी चालाकी से सोने को ब्रीफकेस में लगे स्क्रू का रूप दे दिया था. ब्रीफकेस को देखने पर लगता था कि ये स्क्रू सामान्य रूप से ब्रीफकेस में लगे हैं लेकिन एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान ये तस्करी पकड़ ली गयी है. बरामद किए गए सोने की अनुमानित लागत 9 लाख 54 हजार रुपये है
सीमा शुल्क विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान संख्या FZ 8325 से उतरे एक यात्री के पास से कुल 180.50 ग्राम सोना बरामद किया गया है.
एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते यह सोना पकड़ा गया. कस्टम डिपार्टमेंट की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि यात्री ने सोने को दो काले रंग की ट्राली बैग में स्क्रू के रूप में ढाल कर बैग के नीचे फिट किया था. इन स्क्रू की संख्या 46 थी.
Aditya Jaiswal