गणतंत्र दिवस के मौके पीएम मोदी के साथ शामिल होंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, भारत का न्योता स्वीकारा
बता दें जॉनसन को पीएम नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया था
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आगामी 26 जनवरी (26 Jan 2021) को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के मुख्य अतिथि होंगे. यह जानकारी ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने दी है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जॉनसन भारत आएंगे।बता दें जॉनसन को पीएम नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया था।
जॉनसन 27 साल में राजपथ परेड पर बतौर मेहमान आने वाले पहले ब्रिटिश पीएम होंगे। 26 जनवरी की परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अंतिम ब्रिटेन के प्रमुख जॉन 1993 में जॉन मेजर थे। रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी ने 27 नवंबर को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान जॉनसन को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। इसके बाद कथित तौर पर पीएम को जी 7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था जिसका आयोजन अगले साल ब्रिटेन में होगा।
Ruchi Sharma