CBSE Board Exam Date: शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने किया ऐलान, 31 दिसंबर को जारी होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखें
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सीबीएसई डेटशीट जारी करने की तारीख का ऐलान करते हुए बताया......
देश भर में लंबे समय से चल रहे कोरोना के कहर से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है.ऐसे में स्कूली और कॉलेज परीक्षाओं (CBSE Exams) पर भी खास असर पड़ा है पिछले वेबिनार में एजुकेशन मिनिस्टर के यह साफ करने के बाद की परीक्षाएं फरवरी महीने में नहीं हो पाएंगी, स्टूडेंट्स की तरफ से जमकर मांग उठ रही थी कि तारीखों को लेकर साफ बात की जाए और उन्हें एक निश्चित तारीख बताई जाए.दरअसल हर साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं फरवरी या मार्च के महीने में शुरू हो जाती हैं, इस बीच सीबीएसई (CBSE) के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. लंबे समय से बोर्ड परीक्षा की तारीखों को लेकर चल रहा संशय अब 31 दिसंबर को खत्म होने वाला है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सीबीएसई डेटशीट जारी करने की तारीख का ऐलान करते हुए बताया कि 31 दिसंबर 2020 को शाम 6 बजे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Exam Date) की तिथियां घोषित की जाएंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने इस संबंध में शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी साझा की. साल 2020 में हुईं सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 18 लाख और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 12 लाख छात्र में शामिल हुए थे। इस बार भी करीब इतने स्टूडेंट्स के इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने की उम्मीद बताई जा रही है..
शिक्षा मंत्री का ट्वीट
सामने आया है कि केंद्रीय मंत्री निशंक ने ट्वीट कर लिखा, महत्वपूर्ण घोषणा छात्र और अभिभावकों के लिए, मैं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान करूंगा, आप जुड़ें रहें साथ ही उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें तारीख और समय लिखा है. इसमें 31 दिसंबर की तारीख और वक्त शाम के छह बजे लिखा है. नये साल की शुरुआत से पहले ही छात्रों के लिए अहम खबर आने वाली है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण तमाम छात्र प पैरेंट्स परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग कर रहे थे। बहुत से पैरेंट्स की मांग है कि कोरोना के कारण छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला इसलिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं (CBSE Exams) मई 2021 के आसपास कराई जाएं।अब देखना होगा की परीक्षाओं की तारीख किस प्रकार सुनियोजित की जाएंगी.
vinay