Earthquake : चीन दिल दहला देने वाली तीव्रता से आया भूकंप, 2 की मौत 3 घायल; 6 रही तीव्रता

दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के लुझोउ शहर के लक्सियन काउंटी में यह भूकंप आया। इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल गए हैं

Earthquake : चीन दिल दहला देने वाली तीव्रता से आया  भूकंप, 2 की मौत 3 घायल; 6 रही तीव्रता

चीन में तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सिचुआन प्रांत में सुबह 4.33 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के लुझोउ शहर के लक्सियन काउंटी में यह भूकंप आया। इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि लक्सियन काउंटी के फूजी टाउनशिप के काओबा गांव में मृतकों और घायलों की सूचना मिली थी। इस शक्तिशाली भूकंप में कुछ घर भी गिर गए।

चाइना अर्थकुएक नेटवर्क सेंटर(China Earthquake Networks Center) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 29.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.34 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया। रिपोर्ट में बताया गया कि भूकंप 10 किमी की गहराई पर आया। प्रांतीय सरकार द्वारा सिचुआन के भूकंप राहत मुख्यालय ने घटनास्थल पर आपदा जांच और बचाव के लिए कर्मियों को भेजा है। आगे बचाव का कार्य चल रहा है।