Big Breaking : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
सीएम तीरथ सिंह रावत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उत्तराखंड के सीएम ने लिखा, 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उत्तराखंड के सीएम ने लिखा, 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है।
डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं. मैं सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 137 नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से चिंताएं और बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब संक्रमण के इतने ज्यादा केस सामने आए हैं। प्रदेश में 17 से लेकर 23 जनवरी के बीच कोविड संक्रमण के 895 मामले सामने आए थे। इसके बाद के दिनों में महामारी के संक्रमण की रफ्तार में कमी आई थी, लेकिन रविवार को संक्रमण बढ़ने की खबर ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
Ruchi Sharma