हिमाचल के चंबा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.2
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई. हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है
हिमाचल प्रदेश के चंबा में दोपहर करीब 1 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई. हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
बहरहाल, भूकंप आने के बाद लोग डर कर कड़ाके की ठंड में अपने घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थान पर आकर खड़े हो गए। जबकि काफी देर तक लोग अपने घर में नहीं गए। हालांकि अभी तक भूकंप के झटकों से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आपको बता दें कि हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप चंबा जिले में आते हैं. इसके बाद किन्नौर, शिमला और मंडी संवेदनशील जोन में हैं।
Ruchi Sharma