Election 2021 : पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 2 मई को आ जाएंगे रिजल्ट, जानिए खास बातें

चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दल अपने अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार के बारे में लोकल अखबार, चैनल और अपनी वेबसाइट पर जानकारी देंगे

Election 2021 : पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 2 मई को आ जाएंगे रिजल्ट, जानिए खास बातें

चुनाव आयोग ने असम में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे। 27 मार्च को पहले चरण,  6 अप्रैल को तीसरा चरण और 2 मई को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दल अपने अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार के बारे में लोकल अखबार, चैनल और अपनी वेबसाइट पर जानकारी देंगे। ताकि जनता को पता रहे कि उम्मीदवार कैसा है?

सीईसी सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान स्पेशल, जनरल, खर्च और पुलिस ऑब्जर्वर तैनात होंगे। कई बार जरूरी होने पर चुनाव आयोग जिला ऑब्जर्वर पर निगरानी के लिए सेंट्रल आब्जर्वर भी भेजता है। उन्होंने कहा कि विवेक दुबे को पश्चिम बंगाल, दीपक मिश्रा को केरल, धर्मेंद्र कुमार को तमिलनाडु में स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर बनाकर भेजा जा रहा है।

आचार संहिता लागू हुई

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी पोलिंग बूथ पर पानी, शौचालय और वेटिंग रूम होगा. साथ में व्हील चेयर भी होगा। आयोग के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। 

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी होंगे जारी

4 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे। टोल फ्री हेल्पलाइन से मतदाता अपना नाम सूची में तलाश सकते हैं। मतदाता ऑनलाइन अपना वोटर कार्ड भी निकाल सकते हैं। 

पोलिंग स्टेशनों पर मास्क, सेनिटाइजेर भी होंगे उपलब्ध

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर मास्क, सेनिटाइजेर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए वॉलिटिंयर की तैनाती की जाएगी। पांच राज्‍यों में 18 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, केरल और पदुच्‍चेरी में मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं।

एडवांस भेजे जाएंगे सुरक्षा बल

सुनील अरोड़ा ने कहा, ग्राउंड फ्लोर सभी मतदान केंद्र होंगे। रैली के लिए मैदान तय होंगे। सुरक्षा बल एडवांस ही भेजे जा रहे हैं। सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि सभी पांच राज्यों में भेजे जा रहे हैं। सीईसी सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान नियमों का पालन जरुरी होगा. घर-घर चुनाव प्रचार के लिए 5 लोगों के साथ में जाने की अनुमति होगी। इन चुनावों में नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन भी होगी।