इस कंपनी ने किया बड़ा एलान, वैक्सीन लगवाने पर रेस्टोरेंट में फ्री लंच, बीयर-शराब और गांजे का भी ऑफर
इनमें रेस्तरां में फ्री खाने से लेकर बीयर पार्लर में मुफ्त बीयर और बार में सस्ती शराब से लेकर गांजे तक के ऑफर शामिल हैं
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। ऐसे में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है। तमाम देशों में सरकार और निजी कंपनियां लोगों को प्रेरित करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रही हैं। इनमें रेस्तरां में फ्री खाने से लेकर बीयर पार्लर में मुफ्त बीयर और बार में सस्ती शराब से लेकर गांजे तक के ऑफर शामिल हैं।
पॉपुलर कैब सर्विस कंपनी उबर ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने दिल्ली में 1.5 करोड़ रुपये तक की मुफ्त राइड देने की घोषणा की है। इससे लोग वैक्सीन लगवाने के लिए फ्री में कैब से आ-जा सकते हैं। वहीं, अमेरिका के ओहियो में मार्केट गार्डन ब्रूअरी ने वैक्सीन लगवाने वाले पहले 2021 लोगों को पांच बार मुफ्त में बीयर पिलाने का ऑफर दिया है।
Ruchi Sharma