IND vs ENG: इंग्लैंड को 482 रन का मिला टारगेट, दूसरी पारी के हीरो बने अश्विन

तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए हैं। भारत ने इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 482 रन का टारगेट दिया है।

IND vs ENG: इंग्लैंड को 482 रन का मिला टारगेट, दूसरी पारी के हीरो बने अश्विन

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।  तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए हैं। भारत ने इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 482 रन का टारगेट दिया है। इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 53 रन बनाए लिए थे। जो रूट 2 रन जबकि लॉरेंस 19 रन बनाकर खेल रहे थे।

पहली पारी में जहां रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था तो वहीं दूसरी पारी रविचंद्रन अश्विन के नाम रही जिन्होंने 106 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने 62 रन बनाए।

स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक (106) जमाया जिसकी बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत के लिए 482 रन का असंभव सा लक्ष्य रख दिया।

भारत ने सुबह अपनी पारी एक विकेट पर 54 रन से आगे बढ़ाई। रोहित शर्मा ने 25 और चेतेश्वर पुजारा ने सात रन से आगे खेलना शुरू किया। भारत को सुबह दूसरा झटका जल्द ही लग गया जब पुजारा अपने कल के स्कोर पर रन आउट हो गए। पुजारा गेंद को खेलने क्रीज से बाहर निकल आए थे और गेंद शार्ट लेग पर पहुंची जहां खड़े फील्डर ने तुरंत गेंद विकेटकीपर को दी जिन्होंने पुजारा को रन आउट कर दिया। भारत का दूसरा विकेट 55 के स्कोर पर गिरा। रहाणे  से ऊपर खेलने उतरे ऋषभ पंत 8 रन बनाकर लीच की बॉल पर स्टंप आउट हुए। चौथे विकेट के तौर पर अजिंक्य रहाणे (10) आउट हुए। मोइन अली ने उन्हें ओली पोप के हाथों कैच आउट कराया।


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा के शतक और अजिंक्य रहाणे और रिषभ पंत के अर्धशतकों के दम पर 329 रन बनाए थे। इसके जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 134 रन बनाकर ढेर हो गई। मेहमान टीम के लिए बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। भारत की तरफ से आर अश्विन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से इंग्लैंड की कमर तोड़ी और पहली पारी में 5 विकेट लेकर मेहमानों को बैकफुट पर धकेल दिया। मैच का तीसरा दिन इस मुकाबले के नतीजे के लिए अहम है।

अपनी पहली बॉल पर विकेट लिया सिराज ने

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पारी के अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर विकेट लिया। कप्तान कोहली ने उनसे पारी का 39वां ओवर कराया। सिराज ने ओली पोप (22) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान फील्डिंग करने नहीं उतरे। उनकी जगह रिजर्व प्लेयर मयंक अग्रवाल मैदान पर आए। मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान पुजारा को हाथ में चोट लगी थी। पहली पारी में उन्होंने 58 बॉल पर 21 रन की पारी खेली।