India vs England: अक्सर और अश्विन की फिरकी में फंसा इंग्लैंड, भारत ने इंग्लैंड को 317 रन से हराया

चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड (India beat England in Chennai Test) को 317 रन से हराकर 4 टेस्ट की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

India vs England: अक्सर और अश्विन की फिरकी में फंसा इंग्लैंड, भारत ने इंग्लैंड को 317 रन से हराया

चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड (India beat England in Chennai Test) को 317 रन से हराकर 4 टेस्ट की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत ने यहां इंग्लैंड के सामने 481 रनों की विशाल चुनौती रखी थी, जिसके सामने इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज इस टर्न लेती पिच पर टिक नहीं सका. सिर्फ कप्तान (Joe Root) जो रूट (33) और (Moeen Ali) मोईन अली (43) ही उसके लिए सर्वाधिक  रन बना पाए. इसके उलट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल दिख रही इस पिच पर भारत की ओर से के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सिर्फ बॉल से ही नहीं अपने बैट से भी यहां जलवा बिखेरा. अश्विन ने अपने इस घरेलू मैदान पर यहां शतक (106) भी जड़ा. इसके अलावा उन्होंने इस मैच में कुल 8 विकेट भी अपने नाम किए. अश्विन के अलावा रोहित शर्मा ने भी यहां शतक जमाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया. 

भारत की यह जीत रनों की लिहाज से  इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 1986 में भारत ने इंग्लैंड को लीड्स में 279 रन से मात दी थी।

चौथे दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया। आज अश्विन-कुलदीप ने इंग्लिश टीम के 2-2 और अक्षर ने 3 विकेट चटकाए। भारत ने पहली पारी में 329 रन और इंग्लैंड ने पहली पारी में 134 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में मात्र 164 रन पर ढ़ेर हो गई। चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में अब भारत और इंग्लैंड 1-1 मैच जीत कर बराबरी पर आ गए हैं।

मोईन अली ने अंतिम क्षणों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करके 18 गेंदों पर 43 रन बनाये और भारत को टेस्ट मैचों की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने से रोका। कुलदीप ने उन्हें स्टंप आउट कराकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया। उनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (92 गेंदों पर 33 रन) ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो स्पिनरों को थोड़ा आत्मविश्वास के साथ खेल पाये। वह लंच से ठीक पहले पवेलियन लौट जाते लेकिन मोहम्मद सिराज ने कुलदीप की गेंद पर उनका आसान कैच टपका दिया। लंच के तुरंत बाद बाद हालांकि पटेल ने उन्हें स्लिप में कैच देने के लिये मजबूर किया।

 मोईन ने पांच छक्के लगाकर हार का अंतर कम किया लेकिन इंग्लैंड की हार की इबारत मैच के दूसरे दिन ही लिख दी गयी थी जब उसकी टीम भारत के 329 रन के जवाब में 134 रन पर आउट हो गयी थी। इंग्लैंड चौथे दिन थोड़ा भी संघर्ष नहीं कर पाया। स्थानीय खिलाड़ी अश्विन ने दिन की अपनी पहली गेंद पर ही डैन लॉरेन्स (26) को पवेलियन की राह दिखायी। ऋषभ पंत ने बड़ी खूबसूरती से उन्हें स्टंप आउट किया।