हिंसा भड़काने वाले 6 संदिग्धों की पहचान का दावा, 200 से ज्यादा वीडियो फुटेज के आधार पर हुई पहचान
कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिसवालों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं
दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला था। किसानों का यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिसवालों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं। प्रदर्शनकारी ऐतिहासिक लाल किला में भी घुस गए थे। अब दिल्ली पुलिस से जुड़े।
सूत्रों ने हिंसा भड़काने वाले 6 संदिग्धों की पहचान करने का दावा किया है। पुलिस ने 200 से ज्यादा वीडियो फुटेज के आधार पर इनकी पहचान की है। इन 6 संदिग्धों की फुटेज के आधार पर हिंसा भड़काने को लेकर अहम भूमिका सामने आ रही है। फुटेज के आधार पर इन सभी तलाश की जा रही है। दरअसल, पुलिस के पास जो तमाम सीसीटीवी और वीडियो मौजूद हैं, उनकी जांच के बाद इन 6 उपद्रवियों के बारे में पुलिस को पता चला है। अब इनकी तलाश तेज कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान पुलिस ने 10 फोटोग्राफर और 10 वीडियो कैमरा बाहर से निजी तौर पर मंगवाए थे। गणतंत्र दिवस का प्रोग्राम खत्म होने के बाद इन सभी को हिंसा के दौरान भी काम पर लगा दिया गया था। अब इनसे भी तमाम वीडियो और फ़ोटो लिए गए हैं। इन फ़ोटो और वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
Ruchi Sharma