Bihar Election 2020: बिहार में LJP ने अकेले चुनाव लड़ने का लिया फैसला, NDA में फूट- बीजेपी और JDU पर पड़ेगा भारी?

लोक जनशक्ति पार्टी  ने बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला ले लिया है। LJP को नीतीश कुमार की अगुवाई पसंद नही, इसी के चलते LJP ने अलग से चुनाब लड़ने का फैसला लिया है।

Bihar Election 2020: बिहार में LJP ने अकेले  चुनाव लड़ने का लिया फैसला, NDA  में फूट- बीजेपी और JDU पर पड़ेगा भारी?

लोक जनशक्ति पार्टी  ने बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला ले लिया है। LJP को नीतीश कुमार की अगुवाई पसंद नही, इसी के चलते LJP ने अलग से चुनाब लड़ने का फैसला लिया है। जो BJP और JDU को महंगा पड़ सकता हैI इस फैसले के साथ ही बिहार राजग में फूट से प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है. हालांकि लोजपा ने भाजपा से अलग होने का फैसला नहीं किया है, लेकिन गठबंधन से अलग होने के निर्णय से चुनावी सियासत के नए समीकरण जल्द ही दिखने की उम्मीद है. इस बैठक में यह भी तय किया गया कि लोजपा के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन को और मजबूती देंगे. इसलिए LJP की संसदीय बोर्ड की बैठक में लोजपा-भाजपा सरकार का प्रस्ताव पारित किया गया है.


अब यह देखना दिलचस्प होगा  कि बिहार में LJP से अलग होकर एनडीए को कितना फायदा मिलता है। JDU और BJP दावा करते रहते हैं कि उनका स्वाभाविक गठबंधन है और दोनों ही दलों की आपसी समझ भी बहुत  अच्छी है। इस चुनाव में जनता इन्हें या महागठबंधन के दलों पर मेहरबान होती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि कि जब-जब ये दोनों दल साथ लड़े जेडीयू का वोट प्रतिशत हर बार बढ़ता चला गया।