महाराष्ट्र के रायगढ़ में पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा, 36 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
हालांकि, शुक्रवार दोपहर तक 36 शव बरामद कर दिए गए हैं, जबकि अभी भी 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में लैंडस्लाइड होने के बाद मलबे में दबने से 36 लोगों की मौत हो गई है। महाड इलाके में अलग-अलग तीन जगह पर लैंडस्लाइड हुआ है। पहाड़ दरकने से जो मलबा गिरा उसमें कई लोग फंस गए, अब रेस्क्यू कर लोगों को निकालने की कोशिश हो रही है। हालांकि, शुक्रवार दोपहर तक 36 शव बरामद कर दिए गए हैं, जबकि अभी भी 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है। जो 36 शव बरामद किए गए हैं, उनमें से 32 एक जगह और 4 दूसरी जगह मिले हैं।
महाराष्ट्र में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ''महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन से लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और प्रभावितों को सहायता मुहैया कराई जा रही है।'' जानकारी के मुताबिक, अभी तक कुल 15 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
Ruchi Sharma