Tokyo Olympics: ओलंपिक का उद्घाटन समारोह, मनप्रीत सिंह और मेरी काम ने की भारतीय दल की अगुवाई '
23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले इन खेलों में 206 देशों से करीब 11 हजार से अधिक एथलीट 33 खेलों की 339 स्पर्धाओं में पदक जीतने के लिए अपना दमखम लगाएंगे
खेलों के महाकुंभ' ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की शुरुआत टोक्यो के जापान नेशनल स्टेडियम में हो गई है। कोरोना महामारी के कारण इसका आयोजन एक साल देरी से हो रहा है। 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले इन खेलों में 206 देशों से करीब 11 हजार से अधिक एथलीट 33 खेलों की 339 स्पर्धाओं में पदक जीतने के लिए अपना दमखम लगाएंगे। बता दें कि महामारी के कारण टोक्यो में आपातकाल लागू है। ऐसे में ओलंपिक के उद्धाटन समारोह में कोई दर्शक मौजूद नहीं है। इस दौरान केवल 900 अधिकारी और पत्रकार वहां मौजूद हैं।
टोक्यो में ओलंपिक स्टेडियम में इटली का ओलंपिक दल। देश 2026 विंटर ओलंपिक गेम्स का मेजबान होगा। टोक्यो में ओलंपिक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई दल। देश को 2032 ओलंपिक की मेजबानी सौंपी गई है। टोक्यो में ओलंपिक स्टेडियम में ध्वजवाहक मुक्केबाज एम.सी. मेरी कोम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारतीय दल प्रवेश करते हुए।
Ruchi Sharma