Tokyo Olympics 2021 गोल्ड मेडलिस्ट नीरज की अचानक तबियत बिगड़ी, दिल्ली के डॉक्‍टरों से संपर्क में  

असहज महसूस होने पर नीरज ने परिजनों को अवगत कराया। इसी बीच उन्‍हें मंच से नीचे उतारा गया और घर ले जाया गया

Tokyo Olympics 2021 गोल्ड मेडलिस्ट नीरज की अचानक तबियत बिगड़ी, दिल्ली के डॉक्‍टरों से संपर्क में    

ओलिंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतने के बाद नीरज पहली बार अपने गांव खंडरा पहुंचे।  पानीपत में उनका जोर शोर के साथ स्‍वागत किया गया। मंच पर नीरज को पगड़ी पहनाई गई। कुछ देर बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी। असहज महसूस होने पर नीरज ने परिजनों को अवगत कराया। इसी बीच उन्‍हें मंच से नीचे उतारा गया और घर ले जाया गया।

नीरज को मंच के पीछे से ले जाया गया। ओलिंपिक गोल्‍ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की तबियत खराब होने पर परिवार वाले भी चिंतित हो गए। तभी डीसी सुशील सारवान ने चिकित्‍सकों को बुलाया। इसके बाद दिल्‍ली में भी चिकित्‍सकों से बात की गई। डीसी सुशील सारवान ने बताया कि नीरज की तबियत फिलहाल ठीक है। दिल्‍ली के चिकित्‍सकों से बात हुई है।

नीरज ने अभिवादन की शुरुआत सभी का नमस्‍कार करते हुए की। कहा, मेरा भाषण बढि़या नहीं है। फिर भी कोशिश करता हूं। यहां पर बैठे बड़े बुजुर्ग, सीनियर खिलाडि़यों का धन्‍यवाद करता हूं। मैंने पहले भी कहा और फिर कह रहा, यह मेडल सिर्फ मेरा नहीं। इसमें आप लोगों की दुुआएं और प्‍यार है। इसलिए मेडल देश का है। वहीं उन्‍होंने कहा कि भीड़ की वजह से गर्मी ज्‍यादा है। नीरज ने कहा, थोड़ी तबियत खराब है। सभी लोग अपना ध्‍यान रखें। मेरी तरह बीमार मत हो जाना।