Coronavirus को लेकर दिल्ली सरकार ने लिया सबसे बड़ा फैसला, ये काम न करने पर लगेगा 2 हजार रुपए जुर्माना, जारी हुए आदेश
दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद अब दिल्ली में बिना मास्क घूमने वालों पर 500 की जगह 2 हज़ार रुपये का जुर्माना लगेगा
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसके साथ ही अब दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद अब दिल्ली में बिना मास्क घूमने वालों पर 500 की जगह 2 हज़ार रुपये का जुर्माना लगेगा। दिल्ली सरकार ने यह आदेश जारी कर दिए हैं. आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को कोरोना के बढ़ते मामलों पर फटकार लगाई थी। साथ ही कहा था कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले में बढ़ रहे हैं और जब हमने राज्य सरकार से सवाल किया तब वो हरकत में आई है।
इससे पहले वो क्या कर रहे थे? आखिरकार शादी समारोह में लोगो के शामिल होने की संख्या 200 से 50 करने में इतना देरी क्यो की गई। क्यो 18 दिन का इंतज़़ार किया गया। वहीं कोर्ट ने बिना मास्क घूम रहे लोगों पर जुर्माना रकम को लेकर भी बड़ा कमेंट किया है। हाईकोर्ट का कहना है कि अभी जो रकम जुर्माने के तौर पर ली जा रही है वो कम है। गौरतलब रहे कि बिना मास्क बाहर निकले लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।
दरअसल कोविड-19 के मामले लगातार दिल्ली में बढ़ रहे है। इसको लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को 1 नवंबर को कहा था कि उनके द्वारा बढ़ते मामलों को रोकने के लिए क्या क्या कदम उठाए जा रहे हैं। इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट या हलफनामा दायर करें। जिसके बाद गुरुवार को दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट से कहा कि वो शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 200 से घटाकर 50 कर रहे हैं। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीधे सवाल पूछा कि आखिर 18 दिन का इंतज़ार क्यो? ये कदम पहले क्यो नहीं उठाया गया। हम जब सवाल पूछेंगे तब आप हरकत में आओगे?
Ruchi Sharma