#NCB : रिया चक्रवर्ती को लेकर सबसे बड़ी खबर, घर पर मिली डेढ़ किलो चरस, 10 से 20 साल तक की जेल!
एनसीबी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती के घर से एनसीबी की टीम को डेढ़ किलो चरस बरामद हुई थी। ऐसे में रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती जेल की सलाखों में हैं। ड्रग्स मामले का पता लगने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने उनकी मुसीबत बढ़ा दी है। वहीं अब एनसीबी की जांच के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। एनसीबी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती के घर से एनसीबी की टीम को डेढ़ किलो चरस बरामद हुई थी। ऐसे में रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को 10 से 20 साल तक की जेल हो सकती है।
एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि सुशांत की मौत से जुड़े किसी भी केस में हम जांच नहीं कर रहे हैं और सुशांत की मौत से हमारा कोई लेना देना नहीं है। सुशांत की मौत का मामला सीबीआई का है। हमारा केस ड्रग कार्टेल का है। हम इस मामले में ड्रग्स नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और सभी के पास से ड्रग्स बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के पास से ड्रग्स की रिकवरी की गई है और सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जिन भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उन पर ड्रग्स की पेमेंट करने या आर्थिक मदद करने का आरोप है।
Ruchi Sharma