Tandav Controversy: वेब सीरीज पर कंट्रोल के लिए कानून बना सकती है शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश मे तो धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली वेब सीरीज को नियंत्रित करने के लिए नीति लाने की तैयारी की जा रही है।

Tandav Controversy:  वेब सीरीज पर कंट्रोल के लिए कानून बना सकती है शिवराज सरकार

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव (Tandav) पर जारी विवाद के बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर सेंसर लगाने की मांग उठने लगी है। मध्य प्रदेश मे तो धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली वेब सीरीज को नियंत्रित करने के लिए नीति लाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार तांडव पर राज्य में बैन लगाने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की और तांडव पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की। शिवराज ने जावड़ेकर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेंसर लगाने की जरूरत भी बताई। दूसरी ओर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि धार्मिक भावनाओं पर कुठाराधात करती है, इस तरह की चीजें देश के अंदर प्रतिबंधित होनी चाहिए। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नीति की आवश्यकता है। हम केन्द्र सरकार से मांग कर रहे है कि इस तरह की नीति को जल्द से जल्द अमल में लाया जाये।


शिवराज ने कहा कि किसी को भी हमारे देवी-देवताओं के अपमान की इजाजत नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर निगरानी की जरूरत है, क्योंकि इस पर अश्लीलता परोसी जा रही है जो देश के युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रही है। शिवराज ने सोमवार को जावड़ेकर के अलावा स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।

तांडव (Tandav) के खिलाफ बढ़ने विरोध को देखते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम को नोटिस भी जारी किया है लेकिन मध्य प्रदेश की ओर से सीरीज परबैन लगाने और ओटीटी प्लेटफार्म को सेंसर के दायरे में लाने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश में भी तांडव का विरोध बढ़ता जा रहा है।