अमेरिका में चुनाव को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- कोरोना के कारण चुनाव नतीजों में होगी देरी, जानिए अब आएगा रिजल्ट
जिससे देश में अव्यवस्था का माहौल पैदा हो सकता है
कोरोना काल के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तैयारी चल रही है। वहीं फैली महामारी को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आशंका जताई है कि इस बार चुनाव के नतीजों के आने में देरी हो सकती है, जिससे देश में अव्यवस्था का माहौल पैदा हो सकता है। इससे पहले फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी ऐसी आशंका जाहिर की थी।
दरअसल जानकारों ने आशंका जाहिर की है कि अगर नतीजे ट्रंप के पक्ष में नहीं रहे तो उनके समर्थक कई इलाकों में परेशानी का सबब बन सकते हैं। ट्रंप ने खुद भी एक डिबेट के दौरान कहा है कि वे नतीजों के आने के बाद तय करेंगे कि चुनाव ईमानदारी से हुए हैं या नहीं।
पेनसिल्वानिया के न्यूटाउन और रीडिंग में ट्रंप ने कहा कि 3 नवंबर को मतदान के बाद भी चुनाव का फैसला नहीं हो पाएगा। मतपत्रों की गिनती नहीं हो सकेगी। न्यूटाउन में उन्होंने कहा, लोगों को कई सप्ताह तक परिणाम का इंतजार करना पड़ेगा। समय पर नतीजा नहीं आएगा, क्योंकि पेनसिल्वानिया बहुत बड़ा राज्य है। 3 नवंबर चला जाएगा और हमें जानकारी नहीं मिलेगी। हम अपने देश में अव्यवस्था फैलते हुए देखेंगे। राष्ट्रपति ने रीडिंग में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का जिक्र किया। उन्होंने बताया, कोर्ट ने पेनसिल्वानिया के रिपब्लिकन नेताओं द्वारा 3 नवंबर के तीन दिन बाद तक डाक मतपत्र गिनती में शामिल करने के आग्रह को नामंजूर कर दिया. राष्ट्रपति ने फैसले को निराशाजनक बताया।
ट्रंप ने अश्वेत बहुल शहर फिलाडेल्फिया में सुरक्षित और निष्पक्ष मतदान पर संदेह जताया। उन्होंने कहा,क्या वोटिंग खत्म होने के बाद रहस्यमय तरीके से कुछ और मतपत्र मिलने वाले हैं। फिलाडेल्फिया में विचित्र घटनाएं होती रहती हैं। ट्रंप ने 2016 में भी यह रणनीति अपनाई थी। देश में लंबे समय से इस सवाल पर चर्चा हो रही है कि महत्वपूर्ण राज्यों में कितने लंबे समय तक मतपत्रों का इंतजार किया जाए।
Ruchi Sharma