दो युवकों की बेहरमी से पटाई करते रहे कुछ लड़के, तमाशीबन बने वीडियो बनाते रहे लोग
छपरा में एक घटना सामने आई है, जहां चार-पांच युवक लाठी-डंडों से दो युवकों की बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं.
बिहार में मारपीट की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन मारपीट के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिसमें व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए दिखाया जाता है. इसी क्रम में एक और मारपीट की घटना सामने आई हैं. यह मामला छपरा का है. जहां चार-पांच युवक लाठी-डंडों से दो युवकों की बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. युवक पिटाई करते हुए कह रहे हैं कि 'पहले इन्होंने मारा, दोनो को मारो पीटो' इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह विवाद पुराना है. वीडियो शहर के बाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
क्षेत्र के पुलिस के मुताबिक इस तरह मारपीट की घटना से संबंधित कोई भी शिकायत सामने नहीं आई है. ना ही किसी ने मामला दर्ज करवाया है और ना ही कोई सूचना दी हैं. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है मामला सामने आते ही कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक वीडियो भगवान बाजार थाना क्षेत्र के RNT विद्यालय के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में 4-5 युवक बारी-बारी से दो लड़कों को पकड़कर पीटते दिख रहे है. एक युवक लड़के को पकड़ता है और बाकी तीन उस पर डंडे बरसाते नजर आते हैं. दूसरे युवक के साथ भी ऐसा ही होता है. वीडियो में आसपास कई लोग खड़े नजर आए. सब तमाशाबीन बने हुए हैं. किसी ने भी आगे बढ़कर युवकों की मदद नहीं की.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी बिहार के सनोखर और कहलगांव थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटना सामने आई थी, जहां दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए थे. सनोखर थाना क्षेत्र के भखरी गांव में धनंजय यादव ने मारपीट कर भाभी कलावती देवी और भतीजी सोनी कुमारी को घायल कर दिया था, वहीं दूसरे पक्ष ने मारपीट की घटना को अंजाम देते धनंजय की पत्नी उमा भारती को घायल कर दिया था.
Ruchi Sharma