Delta Variant : अमेरिका, यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में डेल्टा वैरिएंट को लेकर चेतावनी

आने वाले महीनों में कोरोना का यह बेहद संक्रामक स्वरूप विश्वभर में हावी हो जाएगा

Delta Variant : अमेरिका, यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में डेल्टा वैरिएंट को लेकर चेतावनी

दुनिया में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर बढ़ता जा रहा है। यह तेजी से फैल रहा है। दुनिया के 96 देशों में कोरोना का यह संक्रामक वैरिएंट पहुंच चुका है। आने वाले महीनों में विश्वभर में डेल्टा वैरिएंट हावी हो जाएगा। आने वाले महीनों में कोरोना का यह बेहद संक्रामक स्वरूप विश्वभर में हावी हो जाएगा। यह वैरिएंट सबसे पहले भारत में पाया गया था। फिलहाल अमेरिका और यूरोप में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। यूरोप में अगस्त तक डेल्टा वैरिएंट के प्रभावी होने की संभावना जताई गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि अगस्त तक डेल्टा वैरिएंट यूरोप में तेजी से फैलने वाला सबसे प्रमुख वैरिएंट हो सकता है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि पिछले हफ्ते मामलों की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह तेजी से विकसित हो रही स्थिति के संदर्भ में हो रहा है।जिसमें चिंता का कारण बना है डेल्टा वैरिएंट। यूरोप के ऐसे क्षेत्र में कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है जहां लाखों लोग बिना टीकाकरण के रह रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट बहुत जल्दी अल्फा वैरिएंट से आगे निकल गया है और इस कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों में वृद्धि हो रही है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र के प्रमुख क्लुग के अनुसार अगस्त तक यूरोप में डेल्टा वैरिएंट प्रमुखता से फैलेगा।