अबकी बार नहीं जलेंगे दीपावली में पटाखे, दिल्ली के बाद इस राज्य की सरकरा ने लिया बड़ा फैसला, बनाए नए नियम
जैसे दिल्ली सरकार ने पहले ही पटाखों पर बैन लगा दिया था, अब महाराष्ट्र और हरियाणा तक इसका असर दिख रहा है
दीवाली नजदीक आ रही है, एेसे में त्योहार को लेकर सरकार सख्त नियम बनाने जा रही है। दीवाली में पटाखों के इस्तेमाल को लेकर एक्शन लेने जा रही है। जैसे दिल्ली सरकार ने पहले ही पटाखों पर बैन लगा दिया था, अब महाराष्ट्र और हरियाणा तक इसका असर दिख रहा है। मुंबई में बीएमसी ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके मुताबिक प्राइवेट और पब्लिक जगहों पर पटाखा जलाने पर रोक है। हालांकि, सिर्फ 14 नवंबर को प्राइवेट सोसाइटी में रहने वाले लोगों को फुलझड़ी और अनार जैसे पटाखे का उपयोग करने की छूट दी गई है।
BMC की ओर से अपील की गई है कि इस दिवाली सभी बिना पटाखों का त्योहार मनाएं, ताकि मुंबई को प्रदूषण और कोरोना वायरस की वेव से बचाया जा सके। साथ ही कहा गया है कि बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़ एकत्रित ना होने दें। अगर सोसाइटी में भी बाहर निकल रहे हैं तो नियमों का पालन जरूर करें।
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से अपील की थी कि दिवाली ध्यान से मनाएं। क्योंकि राज्य में फिर लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता है।
Ruchi Sharma