Video Viral : बाबा रामदेश हाथी के ऊपर कर रहे थे योगी, बिगड़ा संतोलन गिर गए नीचे, वीडियो हुआ वायरल
इसका सोशल मीडिया में तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है
योग गुरु बाबा रामदेव हाथी पर योगा अभ्यास के दौरान गिर गए। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। इसका सोशल मीडिया में तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो सोमवार का बताया गया है जब मथुरा के रमणरेती आश्रम में बाबा संतों को योग अभ्यास सिखा रहे थे। बता दें कि सोमवार को योग गुरु रामदेव ने महावन रमणरेती स्थित कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में संतों को योग सिखाया था। मंच पर गुरु शरणानंद महाराज ने भी योग किया था।
इस दौरान एक हाथी पर भी बाबा रामदेव ने योग के आसन किए थे। उनका एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है। जो करीब 22 सेकेंड का है। जिसमें बाबा हाथी के ऊपर बैठकर योग का आसन कर रहे हैं। अचानक हाथी हिलता है और बाबा का संतुलन बिगड़ जाता है और वे हाथी से नीचे गिर जाते हैं। हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
Ruchi Sharma