Video Viral : इस मंदिर में हनुमान की मूर्ति से निकलता है राम नाम का जाप, हनुमानजी खाते हैं लड्डू
हनुमानजी का चमत्कारी रूप मनुष्य के हर संकट को हरने का दम रखता है। आए दिन हनुमान जी के अलग अलग तरह के चमत्कार सुनने को मिलते हैं। ऐसा ही चमत्कार एक उत्तरप्रदेश के इटावा से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव रूरा के पास यमुना नदी के निकट पिलुआ महावीर मंदिर में देखने को मिलता है। इस मंदिर में ऐसे हनुमान जी हैं जो अपने भक्तों की मुरादें तो पूरी करते ही हैं और साथ में मंदिर में मौजूद होने का संकेत भी देते हैं। भक्तों के मुताबिक हनुमान जी लड्डू खाते हैं। यही नहीं मूर्ति के मुख से लगातार राम नाम की ध्वनी भी सुनाई देती है और मूर्ति में सांसें चलने का आभास भी होता है।
Ruchi Sharma