LAC पर फायरिंग : चीन के आरोप गलत, LAC पर भारतीय सेना ने नहीं की फायरिंग
ये विवाद इतना बढ़ गया है कि पूर्वी लद्दाख में LAC पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है
भारत और चीन के बीच विवाद तेजी से बढ़ता जा रहा है। ये विवाद इतना बढ़ गया है कि पूर्वी लद्दाख में LAC पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है। इसे लेकर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारत पर आरोप लगाने का पुराना खेल खेला है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, चीन के इस बयान को सरकार ने खारिज कर दिया है।
चीनी सेना ने दावा किया है कि पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी तट पर भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है। हालांकि, भारतीय सेना या भारत सरकार की ओर से इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है।
चीन के सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' के ट्विटर हैंडल पर वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, भारतीय सेना ने एकबार फिर गैर-कानूनी रूप से शेनपाओ की पहाड़ियों में पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी तट के पास सोमवार को एलएसी का उल्लंघन किया।
ग्लोबल टाइम्स के एक दूसरे ट्वीट में प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि भारतीय सैनिकों द्वारा पीएलए के सीमा गश्ती दल के सैनिकों पर चेतावनी भरी फायरिंग करने के बाद चीनी सैनिकों को स्थिति को स्थिर करने के लिए जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Ruchi Sharma