Bomb Threat: बेंगलुरु के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल को पुलिस ने बताया 'फर्जी'
पहले भी जब परीक्षाएं हुई हैं तब भी ऐसी फर्जी धमकी मिले हैं।
बेंगलुरु के स्कूलों में बम विस्फोट की धमकी वाले ईमेल के बाद अफरातफरी मच गई।मामले की जांच शुरू हो गई। इसके बाद बेंगलुरु पूर्वी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुब्रम्येश्वर राव ने कहा, 'हमें आठ स्कूलों से धमकी भरी ईमेल मिलने की शिकायत मिली थी। सारे स्कूलों में अलग ईमेल आईडी का इस्तेमाल हुआ है। यह घटना इन स्कूलों में होने वाली SSLC परीक्षाओं के साथ भी मेल खा रहा था। पहले भी जब परीक्षाएं हुई हैं तब भी ऐसी फर्जी धमकी मिले हैं।'
बेंगलुरु स्थित स्कूलों को धमकी भरा मेल मिला जिसमें बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, 'धमकी वाले मेल में लिखा है कि स्कूल परिसरों में शक्तिशाली बम लगा दिए गए हैं।' इसके बाद सक्रिय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके अलावा मेल में ईमेल को मजाक में लेने को लेकर भी चेतावनी दी गई है।
मेल में कहा गया है, 'आपके स्कूल में एक बहुत ही पावरफुल बम लगा दिया गया है, सावधानी मजाक नहीं, यह मजाक नहीं है, काफी पावरफुल बम आपके स्कूल परिसर में लगा दिया गया है, तुरंत पुलिस को बुलाएं, सैंकड़ों जानें जा सकती है। देर न करें, अब सब आपके हाथ में है। पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु के बाहरी इलाके में मौजूद पांच स्कूलों में सर्च आपरेशन जारी है।
Ruchi Sharma