Bigg boss 15: सलमान खान ने इस कंटेस्टेंट को दी घर में घुसकर पीटने की धमकी- 'बालों से घसीटता हुए ले आऊंगा'
कर्लस के शेयर किए हुए नए प्रोमो के अनुसार 'बिग बॉस 15' का वीकेंड का वार एपिसोड ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर होने वाला है।
सलमान को गुस्सा आता है और बहुत गुस्सा आता है। बिग बॉस के पिछले कई सीजन में कंटेस्टेंट्स ने इस गुस्से का स्वाद चखा है, पर सीजन 15 में अब तक घरवालों ने सलमान का रौद्र रूप नहीं देखा था, तो जो भी ये चाहते थे उनकी मुराद आज यानि शनिवार के एपिसोड में पूरी होने वाली है। कर्लस के शेयर किए हुए नए प्रोमो के अनुसार 'बिग बॉस 15' का वीकेंड का वार एपिसोड ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर होने वाला है।
इस बार का वीकेंड का वार में सलामन खान को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने इस कंटेस्टेंट को घर में घुसकर पीटने की धमकी तक दे डाली। और ये कोई और नहीं बल्कि खुदको भारत का अगला प्रधानमंत्री बताने वाले अभिजीत बिचुकले हैं। सलमान वीकेंड शो में इन्हें जमकर लताड़ लगाते नजर आएंगे, बात इतनी बढ़ जाएगी कि सलमान खान अपना आपा खो देंगे और अभिजीत को बालों से घसीटते हुए घर से निकालने तक कह देंगे।
दरअसल, अभिजीत ने टास्क दौरान प्रतीक को गालियां दी थीं यहां नहीं उन्होंने देबोलीना को भी काभी अपशब्द रहे थे। सलमान उनसे यहीं कहते हैं कि तुम किसी के परिवार को गालियां कैसे दे सकते हो। अभिजीत भी अकड़ कर कुछ जवाब दे देते हैं बस फिर क्या था। सलमान के गुस्से का मीटर चढ़ जाता है।
Ruchi Sharma