BJP के इस विधायक ने लगवाया COVAXIN वैक्सीन, कहा- विपक्षी दलों के लिए करारा जवाब
संजीव चौरसिया ने मंगलवार को पटना एम्स में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया
पटना के दीघा से बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया बिहार के पहले जनप्रतिनिधि बन गए हैं जिन्होंने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित COVAXIN के ट्रायल के दौरान वैक्सीन लगवाई है। संजीव चौरसिया ने मंगलवार को पटना एम्स में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया। टीका लगने के बाद संजीव चौरसिया ने देश को मिली दो वैक्सीन- COVISHIELD और COVAXIN के लिए वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
संजीव चौरसिया ने कहा, “मैं भारत बायोटेक के वैज्ञानिकों को साधुवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने यह वैक्सीन बनाई है।इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने वैक्सीन के ट्रायल में सहयोग दिया है।” वैक्सीन लगवाने के बाद संजीव चौरसिया ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और उन्हें वैक्सीन के ऊपर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके टीका लगवाने के बाद विपक्षी दलों को करारा जवाब मिला है कि यह वैक्सीन पूरे तरीके से सुरक्षित है।
संजीव चौरसिया ने कहा, “निश्चित तौर पर यह विपक्ष को करारा जवाब है जिन्हें वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री को इस वैक्सीन के लिए साधुवाद देना चाहिए था। मगर वह इसकी आलोचना कर रहे हैं। इस वैक्सीन में कोई कठिनाई नहीं है. सबको इसका उपयोग करना चाहिए। इसी नाते से मैंने पटना एम्स में भी इस वैक्सीन के ट्रायल में सहयोग दिया है।
Ruchi Sharma