Coronavirus Update : देश मेंअब तक 1.03 करोड़ संक्रमित, 1.49 लाख लोगों की मौत, जानिए आपके राज्य का हाल
बीते 24 घंटे में सिर्फ 16 हजार 278 नए संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 29 हजार 209 मरीज ठीक हो गए। 200 लोगों की मौत हुई
 
                                देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में फिर एक बार बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में सिर्फ 16 हजार 278 नए संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 29 हजार 209 मरीज ठीक हो गए। 200 लोगों की मौत हुई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 13 हजार 140 की कमी आई। 16 दिसंबर के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है। तब 15 हजार 569 एक्टिव केस कम हुए थे। देश में अब तक 1.03 करोड़ संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। इनमें से 99.75 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.49 लाख लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।
जानिए आपके राज्या का हाल
- दिल्ली में सोमवार को 384 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 727 लोग ठीक हुए और 12 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 27 हजार 256 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 11 हजार 970 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 597 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 4689 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
- मध्यप्रदेश में सोमवार को 621 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 857 ठीक हुए और 7 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 44 हजार 647 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 32 हजार 390 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3648 की मौत हो गई है। 8609 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
- गुजरात में सोमवार को 698 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 898 लोग ठीक हुए और 3 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 47 हजार 926 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 34 हजार 658 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4321 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 8947 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
- राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर 457 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 755 लोग ठीक हुए और चार की मौत हो गई। अब तक 3 लाख 10 हजार 278 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 99 हजार 375 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2714 मरीजों की मौत हो चुकी है। 8189 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
- महाराष्ट्र में सोमवार को 2765 नए केस मिले। 10 हजार 362 लोग ठीक हुए और 29 की मौत हुई। अब तक 19 लाख 47 हजार 11 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 18 लाख 47 हजार 361 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 हजार 695 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 48 हजार 801 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
 
                         Ruchi Sharma
                                    Ruchi Sharma                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            