Assembly Election 2021 Update : मतदान से पहले हुआ बवाल, TMC नेता के घर पर मिला EVM

बता दें असम में मंगलवार को तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव संपन्न होगा

Assembly Election 2021 Update : मतदान से पहले हुआ बवाल, TMC नेता के घर पर मिला EVM

देश के चार राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम , केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में मंगलवार को मतदान जारी है।  असम, पुडुचेरी , केरल और तमिलनाडु में जहां आज मतदान संपन्न होने के बाद 2 मई की मतगणना का इंतजार होगा तो वहीं पश्चिम बंगाल में तीसरे दौर के मतदान के बाद भी 5 चरण के चुनाव बाकी रहेंग।  

बता दें असम में मंगलवार को तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव संपन्न होगा।  गौरतलब है कि तमिलनाडु में करीब चार महीने के चुनावी महौल एवं चुनाव प्रचार के बाद एक ओर जहां विपक्षी पार्टी द्रमुक राज्य की सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है, वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है। 

मतदान के शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है।  टीएमसी ने पोलिंग बूथ पर वोटरों को परेशान करने का आरोप लगाया है, तो वहीं बीजेपी नेता का आरोप है कि एक ईवीएम टीएमसी नेता के घर के बाहर मिला है। 

उलूबेरिया उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार चिरन बेरा ने आरोप लगाया है कि मतदान से पहले की रात टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट की मशीनें मिली हैं।  बीजेपी नेता ने टीएमसी पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।  देर रात को ही यहां पर माहौल बिगड़ा जिसके बाद सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़।  

टीएमसी नेता के घर के पास ईवीएम मिलने के बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है।  यहां एक सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड किया गया है. चुनाव आयोग का कहना है कि ये एक रिजर्व ईवीएम था, जिसका वोटिंग में इस्तेमाल नहीं हो रहा था। चुनाव आयोग का कहना है कि सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार ईवीएम के साथ अपने रिश्तेदार के घर सोने गए थे, जो नियमों का उल्लंघन है।