UP Election 2022: काशी में 3 दिन रुक सकते हैं पीएम मोदी, BJP का मेगा प्लान तैयार
सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी 3 से 5 मार्च तक काशी में रुक सकते हैं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर पार्टी ने पूरा जोर लगा रखा है. बीजेपी भी पुरजोर कोशिश कर रही है. हर वर्ग और समुदाय को लुभाने के प्रयास हो रहे हैं. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए पूर्वांचल को साधने का मेगा प्लान तैयार किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी 3 से 5 मार्च तक काशी में रुक सकते हैं. वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में कई रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम के रोड शो का भी प्लान बन रहा है. हालांकि इस प्लान पर पीएम की औपचारिक मुहर लगना अभी बाक़ी है.
पूर्वांचल को यूपी की सत्ता का प्रवेश द्वार माना जाता है. यहां की जीत किसी भी दल के लिए सत्ता तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाती है. सूबे की करीब 30 फीसदी से ज्यादा सीटें यहीं से आती हैं. बीजेपी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं. पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक का पूर्वांचल पर खास फोकस है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर से आते हैं. पीएम मोदी भी वाराणसी से सांसद हैं. जातीय समीकरण मजबूत करने के लिए बीजेपी ने यहां छोटे दलों से गठबंधन कर रखा है. पिछले केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्वी यूपी से अनुप्रिया पटेल और पंकज चौधरी को जगह दी गई थी. यहां से ताल्लुक रखने वाले महेंद्रनाथ पाण्डेय, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह पहले से ही केंद्र सरकार में मंत्री हैं.
Ruchi Sharma