UP ELECTION 2022: पीएम मोदी बोले- वोट बैंक की राजनीति ने विपक्ष को बनाया बंधक, BJP 'पिता एंड संस' वाली पार्टी नहीं
जो घोर परिवारवादी सोच रहे हैं कि यूपी के लोग बंट जाएंगे, बिखर जाएंगे, देशहित को भूल जाएंगे उन सबके सारे गणित उल्टे पड़ गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अमेठी में विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं और चारों ही चरणों में लोगों ने एकजुट होकर बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया. जो घोर परिवारवादी सोच रहे हैं कि यूपी के लोग बंट जाएंगे, बिखर जाएंगे, देशहित को भूल जाएंगे उन सबके सारे गणित उल्टे पड़ गए हैं.
इसके साथ पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी लोग सत्ता में इसलिए आना चाहते हैं ताकि अपनी और अपने परिवार की ताकत बढ़ा सकें और राजा-महाराजा की तरह आप पर राज कर सकें. हमें किसी ताकत के लिए सत्ता नहीं चाहिए, ना ही हमारी ताकत कोई बाहुबली या माफिया है, हमारी ताकत उत्तर प्रदेश की जनता है.प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनावी दुनिया में आने के बाद जिस तरह यूपी ने मुझे अपना बना लिया, मां गंगा ने मुझ पर जिस तरह स्नेह-वर्षा की, आप लोगों ने मुझे गले लगाया, इससे बड़ा जीवन में कोई सौभाग्य नहीं. साथ ही कहा कि आपका ये स्नेह, ये आशीर्वाद मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है. इसके साथ पीएम ने कहा कि ये परिवारवादी सरकार में होते तो सारी लाइनें तोड़कर खुद सबसे पहले वैक्सीन लगवाते. मैंने भी वैक्सीन तब लगवाई जब नियम से मेरा नंबर आया. मेरी मां सौ साल की हैं और उन्होंने भी लाइन नहीं तोड़ी. जब उनका नंबर आया तब ही मेरी मां ने भी वैक्सीन लगाई.
Ruchi Sharma