शेयर मार्केट में कोहराम, सेंसेक्स 2700 अंक फिसला, 16250 के नीचे बंद हुआ Nifty
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2702.15 अंक यानी 4.72 फीसदी टूटकर 54,529.91 के स्तर पर बंद हुआ.
 
                                यूक्रेन और रूस के तनाव की तपिश इस समय पूरी दुनिया महसूस कर रही है. कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. शेयर बाजार में 23 मार्च 2020 के बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2702.15 अंक यानी 4.72 फीसदी टूटकर 54,529.91 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 815.30 अंक यानी 4.78 फीसदी गिरकर 16247.95 के स्तर पर बंद हुआ.
गुरुवार के कारोबार में Tata Motors, IndusInd Bank, UPL, Grasim Indusries और Adani Ports निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे. बीएसई का मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 5 फीसदी टूटा है.
एक कारोबारी दिन पहले लाल निशान में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 68.62 अंक की कमजोरी के साथ 57232.06 के स्तर बंद हुआ था. वहीं,  एनएसई का निफ्टी 28.95 अंकों की गिरावट के 17063.25 पर के स्तर पर बंद हुआ था.
 
                         Ruchi Sharma
                                    Ruchi Sharma                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            