कनाडा के एक रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, भारत के खिलाफ पाक कर रहा है आतंकियों की मदद

इस रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी भारत के खिलाफ आतंकियों को मदद मुहैया करा रहा है

कनाडा के एक रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, भारत के खिलाफ पाक कर रहा है आतंकियों की मदद

कनाडा के एक प्रमुख थिंक टैंक एमएल इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी भारत के खिलाफ आतंकियों को मदद मुहैया करा रहा है। इस बात का खुलासा कनाडा के एक प्रमुख थिंक टैंक एमएल इंस्टीट्यूट ने अपनी रिपोर्ट में किया है। वरिष्ठ पत्रकार टेरी मिलेवक्सी ने अपनी रिपोर्ट 'खालिस्तान: ए प्रॉजेक्ट ऑफ पाकिस्तान' में कहा कि खालिस्तान आंदोलन कनाडा और भारत दोनों की ही सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गया है।

टेरी ने कहा कि इस आंदोलन के बाद भी सच्चाई यह है कि कनाडा के सिख इस आंदोलन के जरिए अपने गृह राज्य पंजाब नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा के लोगों के लिए पाकिस्तान का यह कदम बड़ा राष्ट्रीय खतरा बन गया है। पंजाब में खालिस्तान के कुछ ही समर्थक बचे हैं, इसलिए कनाडा में खालिस्तान के समर्थकों को पाकिस्तानी मदद बढ़ गई है। ये खालिस्तानी अब न केवल भारत बल्कि कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं।

'खालिस्तान : ए प्रोजेक्ट ऑफ पाकिस्तान' नाम से प्रकाशित परियोजना में यह भी बताया गया है कि भले ही भारत में खालिस्तान को लेकर बहुत समर्थन नहीं है, लेकिन पाकिस्तान लगातार एक बार फिर से खालिस्तानी आंदोलन को जिंदा करने की कोशिशों में जुटा है। इसके लिए पाकिस्तान के जिहादी समूहों ने सिख अलगाववादियों से हाथ मिला लिया है और वे मिलकर भारत के खिलाफ साजिशों को अंजाम देने में जुटे हैं।