IPL: बीसीसीआई की एंटी करप्शन टीम पहुंची यूएई

बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट की टीम भी यूएई पहुंच चुकी है। जिसका पूरा फोकस सोशल मीडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रभावित करने की कवायद पर होगा।

IPL: बीसीसीआई की एंटी करप्शन टीम पहुंची यूएई

 IPL के दौरान खिलाड़ियों को सटोरियों और अन्य अवांछित गतिविधियों से दूर रखने की भी पूरी तैयारी है। इसी के तहत बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट की टीम भी यूएई पहुंच चुकी है। जिसका पूरा फोकस सोशल मीडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रभावित करने की कवायद पर होगा।


सूत्रों का कहना है कि अजीत सिंह की अगुवाई में यूएई पहुंची एंटी करप्शन यूनिट की टीम इस संबंध में IPL खिलाड़ियों की वीडियो काउंसलिंग भी करेगी। यूनिट की 8 सदस्यीय टीम मंगलार को दुबई पहुंची थी और फिलहाल 6 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड पर है।

सभी IPL टीमों से होगी अलग-अलग बातचीत

IPL में एसीयू की टीम सभी 8 फ्रेंचाइजी टीमों से अलग-अलग वीडियो काउंसलिंग करेगी। मुख्यरूप से फोकस सोशल मीडिया पर रहेगा। यह पूरी कवायद उन युवा खिलाड़ियों के लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगी, जो अभी तक इंटरनेशनल लेवल के क्रिकेट के फेम और नेम से परिचित नहीं हैं। पुराने खिलाड़ी पहले से ही एसीयू प्रोटोकाल से भली-भांति परिचित हैं।

खिलाड़ियों को देंगे हर तरह की जानकारी

सिंह ने एजेंसी से कहा कि कुछ एजेंसियों को भी हायर किया गया है। जो IPL में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने में हमारी मदद करेगी। खिलाड़ियों को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि सटोरिए और अन्य अवांछनीय तत्व किस तरह से सोशल मीडिया अथवा फोन के माध्यम से संपर्क करते हैं। ये ही दो माध्यम हैं, जिनके द्वारा खिलाड़ियों से संपर्क साधा जा सकता है। वीडियो काउंसलिंग के दौरान हर खिलाड़ी से अलग-अलग तो बात करना संभव नहीं है। लेकिन कोशिश है कि एक टीम से एक साथ संपर्क किया जाए।