Weather Update: भीषण गर्मी से अगले कुछ दिनों में मिलेगी राहत, दिल्ली समेत इन जगहों पर गरज के साथ होगी बारिश
नतीजतन 13 अप्रैल से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश, धूल भरी आंधी चलेगी और गर्मी की लहर कम होगी.
भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे देश के ज्यादातर हिस्सों में आज जनजीवन अस्त व्यस्त है. चिलचिलाती गर्मी के इस मौसम से आने वाले कुछ दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है और ये राहत लेकर आएंगे एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ. 12 अप्रैल से सिलसिलेवार पश्चिमी हिमाचल के पास पहुंच रहे ये पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएंगे. नतीजतन 13 अप्रैल से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश, धूल भरी आंधी चलेगी और गर्मी की लहर कम होगी.
मौस विभाक के अनुसार हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पंजाब एवं अन्य राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज धूप का दौर है, जोकि 12 अप्रैल तक जारी रह सकता है. यह उत्तरी मैदानी इलाकों को प्रभावित करने वाली गर्मी की लहर (Heat Wave) के सबसे लंबे दौरों में से एक हो सकता है. उन्होंने अपने पूर्वानुमान में कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ के 12 अप्रैल की रात को पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 15 अप्रैल के आसपास आएगा
Ruchi Sharma